Farmer Bill

  क्या परिणाम निकला 5वों द्वार के बौठक के बाद। किसान अपना धरना जारी रखते हुए दिल्ली की सिमाएं 10 दिन से बंद रखे हैं। कल 5 दिसंबर को किसानों सकाएं दुर करने के लिए किसानों और सरकार में बातचीत हुई जिसका कोई संतोषजनक नतिजा नहीं निकला।


किसानों के विरोध में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता पहुँचे जिन्हें किसानों द्वारा भगा दिया गया। 

 तेजस्वी यादव पर हुआ केस दर्ज। राष्ट्रीय नेता दल के अध्यक्ष तेजस्वी यादव किसान नियम का विरोध करने और किसानों का साथ देने के लिए धरना देने गांधी मैदान पहुंचे जिनपर पुलिस ने केश दर्ज कर लिया और उनके 18 नेताओं पर भी केस दर्ज कर लिया। पुलिस का ये कहना है। करोना संक्रमण देखते हुए केस दर्ज किया है।

किसानों का कहना है कि सरकार हॉं या नॉं में जबाब दे। 8 दिसंबर को किसानों को तरफस से भारत बंद रहेगा कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि इस कृषि नियम से मंडियों पर कोई असर नहीं पडेगा। 6 दौर की बौठक 9 दिसंबर को होने वाली है। 

0 Comments:

Post a Comment

Throne